द्वाराहाट: पुलिस ने आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत विभिन्न संगठन के साथ की गोष्ठी, दिए दिशा निर्देश

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत शांति/कानून/सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

पत्रकार लोग रहें मौजूद-

आगामी दीपावली व धनतेरस एवं भय्यादूज पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से दिनांक 17.10. 2022 में थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह द्वाराहाट ने विभिन्न संगठनों के साथ मीटिंग आयोजित की गई, जिसमे व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एवं सदस्यों, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य, नगर के सभासदगण एवं थाना क्षेत्र में निवास करने वाले सम्मान्त व्यक्तियों एवं सी०एल०जी० मेम्बरान एवं पत्रकारबन्धु मौजूद रहे।

की यह अपील-

मीटिंग में उपस्थित समस्त सम्मानित नागरिको से दीपावली पर्व को पूर्व परम्परा के अनुसार ही शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने की अपील करते हुए, अपना सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया। आतिशबाजी की दुकानों की पूर्व की भांति प्रशासन द्वारा निर्धारित शीतलापुष्कर मैदान में ही लगाने का आग्रह किया गया तथा हिदायत दी गई दीपावली पर्व के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का सामान नहीं बेचेगा।

दिए दिशा निर्देश-

मीटिंग में उपस्थित टैक्सी युनियन के पदाधिकारियों से थानाध्यक्ष द्वारा अनुरोध किया गया कि टैक्सी वाहनों में, ओवर लोडिंग नहीं करेंगे तथा धनतेरस एवं दीपावली के दिन टैक्सी वाहनों को मार्केट एरिया से बाहर निर्धारित किये स्थान पर ही खड़ा करेंगे एवं बाजार क्षेत्र में उस दिन टैक्सी गाड़िया नहीं लगेंगी। यह भी हिदायत दी गयी कि यदि दीपावली पर्व के दौरान कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता हुआ एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। त्यौहार के दौरान कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से शान्ति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है, उसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।

दीपावली/ धनतेरस एवं भय्यादूज त्यौहार को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिनस्थ स्टाफ के साथ गोष्ठी-

दीपावली धनतेरस एवं भय्यादूज त्यौहार को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु थानाध्यक्ष द्वाराहाट द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारियों के साथ भी मीटिंग का आयोजन किया गया और सभी अधिकारियों कर्मचारियों को त्यौहार के दौरान विशेष सतर्कता बरते एवं अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत व लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया।