डा0 नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल व प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशानुसार ओशीन जोशी, सीओ ऑपरेशन द्वारा आगामी धनतेरस, भैय्यादूज व दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण हेतु अभियान चलाया गया।
पुलिस की संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर-
जिस पर जनपद के सभी हाईवे पेट्रोल यूनिटों को सतर्क रहते हुए अपने-अपने क्षेत्रों बाजारों में भीड-भाड़ वाले स्थानों पर निरन्तर गश्त में रहने, संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने, शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर कार्यवाही करने तथा डायल 112 की प्रत्येक सूचना पर तत्काल कम से कम समय में मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस की कार्यवाही-
इस निर्देश के क्रम में जनपद के सभी हाईवे पेट्रोल यूनिटों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सतर्क दृष्टि रखते हुए निरन्तर पेट्रोलिंग कर वाहनों व होटल, ढाबों, वाहनों आदि की चैंकिग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। डायल 112 की प्रत्येक सूचना पर तत्काल मौके पर पहुचकर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।