अल्मोड़ा: डीएनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भतरौंजखान में रंगोली और ऐपण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अल्मोड़ा के भतरौंजखान से जुड़ी खबर सामने आई है । दिवाली के उपलक्ष्य में डीएनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भतरौंजखान में रंगोली और ऐपण प्रतियोगिता आयोजित हुई ।

पांच वर्गों में आयोजित हुई प्रतियोगिता

दीपावली के उपलक्ष्य में डीएनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भतरौंजखान में रंगोली और ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पांच वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता की ऐपण स्पर्धा में विद्या जोशी, निशा अस्वाल, तान्या भंडारी, दीक्षा जैतवाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जबकि रंगोली में दिव्या नैनवाल, भाग्यश्री, शिवानी रावत ने बाजी मारी।

प्रतियोगियों की प्रतिभा की सराहना की

विद्यालय प्रबंधक ललित करगेती, प्रधानाध्यापक श्याम गोस्वामी सहित पूजा पंत, कैलाश चंद्र, विजय नैनवाल ने सभी प्रतियोगियों की प्रतिभा की सराहना की।