अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में नए सत्र के लिए कल से होगी काउंसिलिंग, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल काॅलेज में नए सत्र के लिए कल से यानि 24 अक्टूबर से काउंसलिंग शुरू होने जा रही है।

24 अक्टूबर से होगी काउंसिलिंग-

बताया गया है कि नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने बीते दिनों अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज को एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के लिए मान्यता दी थी। प्रथम अनुमति पत्र के पहले नवीनीकरण के बाद अब काॅलेज में एमबीबीएस प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए 100-100 सीटों को मान्यता मिल चुकी है। जिसके साथ ही अब काॅलेज में नए सत्र की तैयारी शुरू हो गई है। जिसके लिए काउंसलिंग 24 अक्टूबर से होगी