यहां दिवाली की खरीदारी करने गए दंपत्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई । जबकि उनके साथ बैठा नन्हा बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।
मारुति वैन बाइक की मारी टक्कर दंपती की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार नानकमत्ता थाना क्षेत्र में दंपत्ति अपने सात साल के बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर गांव नवादिया जा रहे थे। इस दौरान मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, सात साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं, वैन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान धर्मेंद्र राणा और उसकी पत्नी विद्या देवी के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस फरार वैन चालक की तलाश में जुट गई है ।