बागेश्वर: कुछ युवकों ने नगर में मचाया उत्पात, तीन लोगों पर हमला कर किया घायल, जानें पूरा मामला

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। दीवाली का त्योहार है। ऐसे में कुछ युवकों ने नगर‌ में जमकर उत्पात मचाया और तीन लोगों को घायल कर दिया

जानें पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार सोमवार को दुग बाजार में कुछ युवक उत्पात मचा रहे थे। वह बीच रास्ते पर खड़े होकर आपस में गालीगलौज कर रहे थे। इसी दौरान नुमाइशखेत निवासी व्यापारी शिवम साह (30) पुत्र सुरेश साह और सुमित दुबे (30) पुत्र निर्मल कुमार दोपहिया वाहन में वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने हंगामा कर रहे युवाओं से रास्ते से हटने को कहा तो युवकों की टोली गालीगलौज और अभद्रता पर उतर आई। जिसका विरोध करने पर उन युवकों ने दोपहिया सवार दोनों युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवकों की टोली ने दोनों युवाओं के सिर पर गंभीर हमला कर दिया। आसपास के व्यापारियों ने तत्काल मारपीट कर रहे युवाओं से पिट रहे युवाओं को छुड़ाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुकदमा दर्ज-

इस मामले में आक्रोशित व्यापारियों और नगरवासियों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने दस आरोपियों के खिलाफ बलवा अधिनियम में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।