बागेश्वर: 15 दिन से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं धूराफाट के गांव, ग्रामीण परेशान

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काफलीगैर तहसील के धूराफाट क्षेत्र में 15 दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हुई है। जिससे लोग काफी परेशान हैं।

पेयजल संकट-

यहां 15 दिन से पेयजल आपूर्ति ठप है। पेयजल संकट से जूझ रहे करीब 30 गांवों के लोगों को प्राकृतिक स्रोत और हैंडपंप से पानी जुटाना पड़ रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने विभाग से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने की मांग की है। पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को पीने का पानी व खाना बनाने, नहाने आदि कामों के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।