आज नगर व्यापार मंडल ने तहसील को नगर में पुनः स्थापित करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरूवात धारानौला क्षेत्र के व्यापारियों के साथ की गई।
मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएगा व्यापार मंडल और संगठन-
व्यापारियों ने बताया कि यह अभियान पूरे नगर क्षेत्र और क्षेत्र से लगते हुए समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा, और शीघ्र ही इसमें जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी, और शीघ्र इसमें कुमाऊं कमिश्नर से भी बातचीत की जाएगी, और कोई हल न निकलने पर जनता और नगर वासियों, वरिष्ठ नागरिक को हो रही परेशानी को देखते हुए व्यापार मंडल सभी संगठन के साथ आंदोलन का रास्ता अपनाएगा ।
जनता की सुविधा को देखते हुए नगर में स्थापित किया जाए कार्यालय-
सभी सरकारी कार्यालय अगर इसी तरह जनता से दूर किए जाएंगे तो यहां भी पलायन ही देखने को मिलेगा, तहसील, रजिस्टार ऑफिस, और एस डी एम कार्यालय को जनता की सुविधा को देखते हुए नगर में स्थापित किया जाए ।
अपने अपने माध्यम से इस लड़ाई में अपना साथ दे –
व्यापार मंडल जनप्रतिधियों से भी निवेदन किया कि अपने अपने माध्यम से इस लड़ाई में अपना साथ दे, क्योंकि कहीं ना कहीं पर आप सभी की जिम्मेदारी बनती है कि जनता की परेशानी में उसके साथ खड़े रहे, आज डे केयर , और धारानौला के सभी व्यापारियों ने अपना समर्थन इस अभियान में दिया । कल से ये अभियान बाजार क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा ।
सैंकड़ों व्यापारियों ने दिया सहयोग-
जिसमे डे केयर से लक्ष्मण सिंह ऐठानी , पीताम्बर पांडे, डॉ जे सी दुर्गापाल, आनंद बगड़वाल, त्रिलोचन जोशी, केवल सती, शोभा जोशी, घनश्याम गुर्रानी, मनोहर सिंह नेगी, प्रताप सिंह सोत्याल, मनोज सनवाल, लैवेंडर गुर्रानी, रॉबिन भंडारी, धारानौला क्षेत्र से विजय भट्ट, राकेश जोशी, मोहित कुमार, अश्वनी नेगी, मुकुल सनवाल, के साथ सैकड़ों व्यापारियों ने अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया ।