अल्मोड़ा के दीपांशु जोशी भारतीय सेना में बनें लेफ्टिनेंट

ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में दिनांक 29 अक्टूबर को 114 ऑफिसर्स कोर्स की पासिंग आउट परेड का भव्य समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मोहल्ला चौसार लोवर माल रोड अल्मोड़ा निवासी कर्नल शेखर जोशी के पोते सार्जेंट दीपांशु जोशी ने भारतीय थल सेना की कवचित कोर में लेफ्टिनेंट रैंक में कमीशन प्राप्त किया है।

परिवार की चार पीढ़ियां सेना में रहकर देश सेवा में दे रही योगदान-

इनके परिवार की चार पीढ़ियां वर्ष 1948 से ही सेना में रहकर देश की सेवा में अपना योगदान देती रही है। इनके परदादा के छोटे भाई वर्ष 1948 से 1968 तक कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत थे। इनके दादा कर्नल शेखर जोशी सन 1960 से 1993 तक सेना में रहे और उन्होंने अपने सैनिक जीवन काल में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए 1961 के गोवा मुक्ति आंदोलन, 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 के भारतीय पाकिस्तान युद्ध एवं 1971 के बांग्लादेश मुक्ति आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई। इनके पिता कर्नल दिपेश जोशी भी 1992 से थल सेना की कवचित कोर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन्होंने भी सी आई ऑपरेशन, ऑपरेशन विजय एवं ऑपरेशन पराक्रम में अपनी सेवाएं देने के अतिरिक्त अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

परिवार के सदस्य रहें उपस्थित-

इस अवसर पर चेन्नई में उनके दादा दादी, माता-पिता, मामा मामी एवं नाना मोहन चंद्र पाठक जो कि भारत के प्रथम अंटार्टिका अभियान के सदस्य रह चुके हैं और राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान गोवा से अवकाश प्राप्त है, उपस्थित रहे।

लोगों ने दी बधाई व शुभकामनाएं-

जिस पर लेफ्टिनेंट दीपांशु जोशी की सफलता पर भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी सभासद मनोज जोशी कमलेश पांडे संजीव जोशी सुनील जोशी मनोज जोशी अचल जोशी अशोक पंत रविंद्र अग्निहोत्री देवेंद्र अग्निहोत्री दर्शन भोज मुकेश गुरुरानी यतिन जोशी आशुतोष रावत सुधीर कर्नाटक सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।