उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने संकल्प नये उत्तराखण्ड का’’ और नियोजन विभाग की पुस्तिका “अग्रगामी उत्तराखण्ड’ का किया विमोचन

मुख्यमंत्री धामी ने कल देहरादून में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की विकास पुस्तिका ‘‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का’’ और नियोजन विभाग की पुस्तिका “अग्रगामी उत्तराखण्ड’ का विमोचन किया।

इनका भी किया लोकार्पण
साथ ही मुख्यमंत्री ने नागरिक केंद्रित परियोजना अपणि सरकार पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन मोबाइल एप, डार्क लेक (Dark Lake), सीएम हेल्पलाइन नंबर व ई-ऑफिस प्रणाली का लोकार्पण भी किया।

मीडिया को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए जो भी ऑनलाइन व्यवस्थायें, पोर्टल एप आदि तैयार किये गये हैं वे मात्र औपचारिक बन कर न रहे बल्कि इनका व्यापक लाभ आम जनता को सुलभता से उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने मीडिया को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि मीडिया जहाँ एक ओर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों को जनता के मध्य ले जाने का कार्य करती है, वहीं दूसरी ओर जनहित के मुद्दों और आम लोगों की समस्याओं की ओर भी सरकार का ध्यान आकर्षित करती है।