अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ आगाज

अल्मोड़ा में बुधवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, संयुक्त निदेशक एनसीआरटी कंचन देवराड़ी व प्रभारी सीईओ सत्यनारायण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद विभिन्न विकासखंडों की प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस खेल महाकुंभ का उद्देश्य है- ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारना

हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस खेल महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने व उनको एक उचित मंच प्रदान करना है, ताकि व अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए जनपद स्तर से राज्य स्तर तक आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में शामिल हो और अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारें।

विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेडल प्रदान कर किया सम्मानित

उद्घाटन प्रतियोगिता के 800 मीटर रेस में सीनियर बालक वर्ग में अभय नेगी, करन मेहता, विशाल भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मीनाक्षी, कशिश और हिमानी क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में मोहित और रजनी प्रथम स्थान पर रहे। जबकि गोला क्षेपण में गौरव कुमार, भूमिका ने बाजी मारी। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।