मौसम में बदलाव के बीच तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। जिसके बाद अब तेजी से सर्दी बढ़ रही है। सुबह शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा। पहाड़ों में कहीं-कहीं सामान्य से अधिक पाला पड़ेगा और दोपहर में खिलखिलाती धूप रहेगी। वहीं मैदानी क्षेत्रों में धूप रहेगी। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-शाम की ठंड से बचने की अपील की है।
अल्मोड़ा में रहेगी धूप-
आज अल्मोड़ा जिले में खिलखिलाती धूप रहेगी। बीते सोमवार को सुबह से धूप रही।