अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते शनिवार को लोक अदालत आयोजित हुई थी। जिसमें 15 वादों का निस्तारण किया गया।
अर्थदंड के रूप में 50 हजार 400 रुपये की वसूली
जनपद अल्मोड़ा में शनिवार को लोक अदालत आयोजित की गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत में 15 वादों का निस्तारण कर अर्थदंड के रूप में 50 हजार 400 रुपये वसूला गया। वहीं, 72 हजार रुपया सुलह समझौता के आधार पर दिलाया गया।