उत्तराखंड: पिटबुल ने घर के बाहर खेल रहें बच्चें पर किया हमला, हाथ-पैर में किए गहरे जख्म

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक पिटबुल के हमले की खबर सामने आई है। पिटबुल बेहद ही खूंखार नस्ल के कुत्ते माने‌ जाते हैं।

पिटबुल का हमला

कुछ महीनों पहले लखनऊ में एक पालतू पिटबुल ने हमले में अपनी मालकिन को मार दिया था। जिसके बाद अब उत्तराखंड के हरिद्वार में एक पिटबुल ने घर के बाहर खेल रहें एक बच्चे पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार विशाल गुप्ता निवासी शेखपुरा कनखल का नौ वर्षीय पुत्र ज्योतिर गुप्ता शनिवार को अपनी बुआ के घर मिश्रा गार्डन गया हुआ था। विशाल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले शुभम राम चंदवानी के घर से आए पिटबुल डॉग ने घर के बाहर खेल रहे उनके बेटे पर हमला कर दिया। जिसमें कुत्ते ने उसके हाथ और पैर से मांस नोच दिया। जिसके बाद परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं परिजनों ने पड़ोसी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।