अल्मोड़ा: उपनिरीक्षक यातायात ने माउण्टेन ड्राइविंग स्कूल आईटीबीपी कोसी में प्रशिक्षण ले रहे चालकों को यातायात नियमों की दी जानकारी

अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 07/12/2022 को माउण्टेन ड्राइविंग स्कूल आईटीबीपी कोसी में अनिल सिंह बिष्ट सेनानायक की उपस्थिति में उपनिरीक्षक यातायात सुमित कुमार पाण्डे द्वारा आईटीबीपी के विभिन्न लोकेशनों से रोड ड्राइविंग का अभ्यास करने आये 104 चालकों को रोड साईन,रोड सेंस,हाइवे कोड एवं यातायात नियमों के बारे में भली-भाँति जानकारी दी गई।

पुलिस का अभियान

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा किये जाने वाले संकेतो को उदाहरण सहित समझाया गया। ट्रैफिक चिन्हों में किस चिन्ह पर चालक को क्या कार्यवाही करनी या नही करनी चाहिये विस्तारपूर्वक समझाया गया और यातायात नियमों के बारे में व उनके उल्लघंन पर मोटर वाहन अधिनियम में की जाने वाले चालानी कार्यवाही के बारे में भी समझाया गया ।

यह लोग रहें मौजूद

इस दौरान उप सेनानायक आईटीबीपी कोसी राम कुमार, निरीक्षक वंशीधर जोशी निरीक्षक कुलवन्त सिंह, निरीक्षक गजेन्द्र सिंह आईटीबीपी के प्रशिक्षक, प्रशिक्षण ले रहे 104 चालक व ट्रैफिक कानि0 ललित बिष्ट कानि0 सुनील कुमार मौजूद रहे ।