अल्मोड़ा: पशु व्यापारी की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के ग्राम झुडपानी में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया।

भैंस बेचने के बहाने बुलाकर हत्या

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी अजीजुररहमान उर्फ छोटे(40) पुत्र सईदुल ग्राम भकुडा थाना भतरोजखान अल्मोड़ा के रूप में हुई थी। जो उत्तराखंड में पशु व्यापारी का काम करता था। मृतक मंगलवार से लापता था। बताया गया है कि शनिवार को व्यापारी घर से दो लाख रुपये लेकर गया था। मंगलवार को किसी ने फोन पर दो भैसें बेचने के बहाने से उसे बुला लिया था और उसकी वहीं पर हत्या कर दी। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।