अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के सभागार में शनिवार को ऊर्जा संरक्षण जन जागरूकता अभियान के तहत विकासखण्ड स्तरीय निबंध चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का जूनियर एवं सीनियर में एक दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग पीएस जंगपांगी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रा ०इ, ०का ० अल्मोड़ा सावित्री टम्टा व निर्णायक मंडल में डॉ अभय जोशी, मनोज जोशी, तनुजा पांडे, हेमलता वर्मा, दीप पांडे, दीपा गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहन सिंह नेगी द्वारा किया गया ।
सीनियर वर्ग में ये रहे अव्वल
सीनियर वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुरेंद्र थापा, द्वितीय स्थान पर मो ० दानिश, तृतीय कुमारी मेघा रही।वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम कनक जोशी, द्वितीय संस्कृति बिष्ट, तृतीय भूमिका चौहान रही ।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अंजलि आर्या, द्वितीय गुड्डी वर्मा तृतीय कविता भाकुनी रही।
जूनियर वर्ग में ये रहे अव्वल
वहीं जूनियर वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम सपना, द्वितीय योगिता तृतीय विवेक राणा रहे।वाद विवाद में प्रथम जगदीश बिष्ट द्वितीय मीनाक्षी धामी, तृतीय रिया तिवारी रही ।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कविता मिश्रा, द्वितीय ममता भट्ट, तृतीय हर्षित पांडे रहे। प्रतियोगी को एलईडी बल्ब प्रदान किए गए। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया ।