अल्मोड़ा: बीटीकेआईटी में पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक उन्मूलन के लिए कार्यक्रम आयोजित

अल्मोड़ा के द्वाराहाट से जुड़ी खबर सामने आई है। द्वाराहाट के बीटीकेआईटी में शनिवार को  पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक उन्मूलन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

प्लागिंग के माध्यम से संस्थान व क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा सकता है

द्वाराहाट के बीटीकेआईटी में पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक उन्मूलन के लिए कार्यक्रम मैकेनिकल विभाग की ओर से आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. सत्ये सिंह व डॉ. आरके पांडेय ने मौजूद लोगों को पर्यावरण शपथ दिलाकर व राष्ट्रीय गान गाकर किया गया।कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक उन्मूलन के लिए सामूहिक भागीदारी के साथ स्वयं की जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा गया कि अधिकतर लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं। प्लागिंग ऐसा माध्यम है जिसमें लोग वॉक करते हुए छोटा गार्बेज पैक साथ लेकर चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि मॉर्निंग वॉक के साथ हाथों में दस्ताने पहनकर मार्ग में दिख रहे कूड़ा व प्लास्टिक कचरे का निस्तारण कर भी संस्थान व क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा सकता है।

प्लास्टिक उन्मूलन के उपाय बताए

छात्र लक्ष्मी चंद्र त्रिपाठी, हितेश पंत, मनमोह गोयल, तनिष्क शर्मा, संजीव नेगी, सत्यम सिंह व रजन कुमार गंगवार ने विस्तार से प्लागिंग के माध्यम से पर्यावरण व प्लास्टिक उन्मूलन के उपाय बताए।

ये रहे मौजूद

यहां संस्थान के निदेशक प्रो. सत्येंद्र सिंह, प्रो अनिरुद्ध गुप्ता, समन्वयक डॉ. आरके पांडे, सह समन्वयक विनोद कुमार, महेंद्र सिंह, संतोष कुमार, अशोक वर्मा, डॉ विजया भंडारी आदि मौजूद रहे ।