अल्मोड़ा: अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को निशुल्क मिलेंगे तीन गैस सिलेंडर, जानें किसको होगा फायदा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश में प्रचलित समस्त अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन गैस सिलेंडर रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की योजना है।

तीन सिलेंडर मिलेंगे निशुल्क

इस संबंध में उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत एलपीजी, आईडी मैपिंग भी की जा चुकी है। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जुलाई के मध्य प्रथम, अगस्त से नवंबर के मध्य द्वितीय और दिसंबर, से अप्रैल, 2023 के मध्य तृतीय गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों ने योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पहले गैस का पूरा मूल्य गैस एजेंसी में जमा कर नियमानुसार सिलेंडर प्राप्त किया जाएगा। इसके बाद गैस की धनराशि सीधे उपभोक्ता के खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता की ओर से चार माह में सिलेंडर रिफिल नहीं करवाया जाता है तो चार माह में एक निःशुल्क कोटा स्वतः समाप्त हो जाएगा।

अंत्योदय राशन कार्ड धारक

इसके लिए लाभार्थी का उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही पात्र लाभार्थी अंत्योदय राशन कार्ड धारक होना चाहिए। अंत्योदय राशन कार्ड को गैस कनेक्शन कार्ड से जोड़ना होगा।