प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/थाना प्रभारियों, निरीक्षक/उप निरीक्षक यातायात व इंटरसेप्टर प्रभारी को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पिलाने वालों, अराजकता फैलाने वालों व सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है ।
पुलिस की कार्यवाही


जिस पर जनपद पुलिस द्वारा औचक चैकिंग अभियान के दौरान माह दिसम्बर में अब तक मोटर वाहन अधिनियम,उत्तराखंड पुलिस अधिनियम व कोटपा एक्ट के तहत 1558 लोगों पर कार्यवाही की गई है ।
विवरण निम्नवत है-
1.यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 1284 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही व 31 वाहन सीज।
2.सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 36 लोगों के विरुद्ध कोटपा एक्ट में कार्यवाही।
3.सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने व शराब पिलाने वाले 238 लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट में कार्यवाही। इस कार्यवाही के दौरान 8,71,700 रु0 का जुर्माना वसूला गया ।