देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी जरूरी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देशभर में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। जिसको लेकर भारत में भी अलर्ट मोड जारी है।
जानें
इसी बीच आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने नई Nasal कोरोना वैक्सीन की भी जानकारी दी। उन्होंने राज्यसभा में बताया कि आज एक्सपर्ट कमेटी ने Nasal वैक्सीन को भी मंजूर कर दिया है, यानी आने वाले दिनों में किसी भी व्यक्ति को इंजेक्शन की जरूरत नहीं होगी और बस नाक में ड्रॉप डालो और फायदा हो जाएगा। वहीं बुधवार से ही कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसको लेकर सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है।