देश दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। जिसको लेकर भारत में भी अलर्ट मोड जारी है। वहीं सरकार द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। इसी के साथ केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उत्तराखंड में भी सतर्कता बरती जा रही है।
कोविड नियमों का पालन अनिवार्य
उत्तराखंड में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से एक दिन पूर्व ही कोरोना संक्रमण को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। जिसमें सभी राज्यों को संक्रमण के स्तर और वायरस के म्यूटेशन पर नजर रखने को कहा गया है। आज से भीड़ भाड़ वाली जगहों में मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। सचिव स्वास्थ्य ने राज्य के आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। जिसका पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि मास्क, सेनेटाइजेशन और सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही कहा गया है कि हमारी भी आपसे अपील है कि कोरोना को हल्के में न लें। जितना हो सके सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें और मास्क ज़रूर पहनें और हो सके तो भीड़ भाड़ में जाने से बचें। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कोविड नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। जिससे हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा कर सके।