अल्मोड़ा: दो वर्षो के लंबे अंतराल के पश्चात् छात्रसंघ चुनाव आज.. छात्रों व प्रत्याशियों के लिए बड़ा दिन

आखिरकार आज वो दिन आ ही गया जिसका सभी छात्रों को पिछले दो सालों से इंतजार था। आज छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होने हैं तत्पश्चात दोपहर 2:30 से मतगणना प्रारंभ होगी, उसके पश्चात विजय प्रत्याशियों की घोषणा चुनाव समिती द्वारा की जाएगी उसके पश्चात विजय प्रत्याशियों को चुनाव समिती द्वारा शपथ दिलाने के पश्चात चुनाव सम्पन्न की घोषणा की जायेगी।

क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले आज छात्रों के लिए ये छात्र राजनीति का बड़ा दिन है। छात्रों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। अब देखना यह है कि छात्रों ने किन प्रतियशियों को अपना नेता चुनने का मन बनाया है।

छात्रसंघ चुनाव

एसएसजे परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस के नेताओं की धड़कने भी बढ़ गई हैं। एबीवीपी और एनयूएसआई के प्रत्याशियों को जिताने के लिए कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने भी पूरी ताकत झोंकी है। आज मतदान होने वाले हैं। जिसके बाद प्रत्याशियों की जीत हार का फैसला होगा। वहीं एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के कुलानुशासक डॉ. मुकेश सामंत ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में शनिवार को होने वाले मतदान के दिन नए सत्र के परिचय पत्र के बिना परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नए परिचय पत्र भी निर्गत नहीं किए जाएंगे। चुनाव के दिन बाहरी लोगों का परिसर में प्रवेश वर्जित है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के पकड़े जाने पर पुलिस कार्रवाई होगी। चुनाव के समाप्त होने तक पूरे परिसर में धारा 144 लागू रहेगी।