गजब: उत्तराखंड के पहाड़ों में छुट्टियां बिताने गए प्रेमी की परीक्षा देने बैठ गई प्रेमिका, खतरे में आई गलफ्रैंड की सरकारी नौकरी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एक गजब का मामला सूरत से सामने आया है।

पहाड़ों में छुट्टियां बिता रहा था प्रेमी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला गुजरात के सूरत में मौजूद वीर ‘नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी (VNSGU)’ का है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय की निष्पक्ष मूल्यांकन और सलाहकार टीम (FACT) समिति युवती के खिलाफ सख्त फैसला ले सकती है। अगर विश्वविद्यालय की सलाहकार टीम युवती की बीकॉम डिग्री रद्द करने की सिफारिश करती है तो उसकी सरकारी नौकरी भी जा सकती है। वहीं युवक को अगले तीन साल तक परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है।

युवती की जा सकती है सरकारी नौकरी

जब युवक को समिति के सामने पेश किया गया तो उसने कहा कि वह छुट्टियाँ मनाने उत्तराखंड चला गया था और परीक्षा के दिन वहीं था। लड़का परीक्षा में लगातार फेल हो रहा था। इसी वजह से उसकी गर्लफ्रेंड ने यह कदम उठाया। हालांकि परीक्षा देते समय वह पकड़ी गई। युवती सरकारी नौकरी करती है। उसके इस कदम से उसकी सरकारी नौकरी खतरे में आ सकती है।