नैनीताल: नौकुचियातल क्षेत्र के चनौती गांव में बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत

नौकुचियाताल क्षेत्र के चनौती गांव में बाघ दिखने से ग्रामीणों में  दहशत का माहौल है। जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतीया ने बताया सोमवार रात 3 बजे प्रधान पति प्रदीप चंद्र भट्ट अपने बीमार भाई को अस्पताल ले जा रहे थे। तभी हरीश चंद्र भट्ट के घर के आगे बाघ घात लगाए बैठा था। वही चनौतिया ने कहा बाघ अभी छोटा है और पूरा कुनबा हो सकता है।

ग्रामीणों से देर शाम घर से बाहर ना निकलने की अपील

साथ ही ग्रामीणों से देर शाम घर से बाहर ना निकलने की अपील की। वहीं वन विभाग के अधिकारियों को बाघ के वीडियो के माध्यम से अवगत कराया एवं पिंजरा लगाने की मांग की।