अल्मोड़ा: जिला सैनिक कल्याण द्वारा सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रित छात्र/ छात्राओं हेतु निःशुल्क दिया जाने वाला प्रशिक्षण शुरू

जिला सैनिक कल्याण द्वारा सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रित छात्र/ छात्राओं हेतु निःशुल्क दिया जाने वाला एक वर्ष का कम्प्यूटर प्रशिक्षण (डिप्लोमा इन प्रोफेशनल अकाउंटिंग) आई०टी०डी०ए० कैल्क, एजुकेशन प्वाइंट सैला खोला अल्मोड़ा में २६ दिसंबर २०२२ से शुरू हो गया है।

इस तरह के प्रशिक्षण के बाद भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को कम्प्यूटर में प्रोफेशनल अकाउंटिंग की बेहतर जानकारी मिलेगी

मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री हरीश सिंह एवं जिला सैनिक कल्याण विभाग के अकाउंटेंट श्री राजकुमार बिष्ट द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण के बाद भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को कम्प्यूटर में प्रोफेशनल अकाउंटिंग की बेहतर जानकारी मिलेगी जिसके फलस्वरूप उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। विशिष्ठ अतिथि डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक विनीत बिष्ट ने बताया कि कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है क्योंकि आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर का ही उपयोग किया जा रहा है अतः भूतपूर्व सैनिकों के परिवार के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए यह व्यवसायिक  प्रशिक्षण काफी फायदेमंद रहेगा क्योंकि जी०एस०टी० के लागू होने से कंप्यूटर अकाउंटिंग का महत्व हर क्षेत्र में बढ़ गया है।

इस दौरान मौजूद रहे

सभा का संचालन कुमारी ओजस्वी आर्या ने किया। सभा के अंत में केंद्र प्रबंधक श पल्लवी बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार, अंजली बिष्ट,  हेमा, भावना बिष्ट, अंकिता, निकिता साह, सलोनी, काजल, स्नेहा, हरीश, विनोद बिष्ट, तन्मय,प्राणिका, चंदा आदि मौजूद थे।