ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट: मां को सरप्राइज देने जा रहे थे ऋषभ पंत, नये साल पर यहां जाने का था प्लान

उत्तराखंड में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। 30 दिसंबर के तड़के उत्तराखंड के रूड़की जाते हुए ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ‌।

खतरें से बाहर हैं स्थिति

जिसके बाद इस हादसे के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा। पंत खुद गाड़ी से बाहर निकले और रोड पर गिर गये थे। वहीं दुर्घटना के बाद तुरंत 108 की मदद से उपचार के लिए उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया। यहां से उन्हें देहरादून रेफर किया गया था‌।ऋषभ पंत को जल्द ही दिल्ली भी लाया जा सकता है। उनके सिर और घुटने में चोट आई है। हालांकि, जान को कोई खतरा नहीं है।

नये साल पर घूमने का था प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत कार से अपने घर जा रहे थे और हादसे के वक्त अकेले थे। बताया जा रहा है कि पंत मां को सरप्राइज देने घर जा रहे थे। वह गुरुवार को ही दुबई से लौटे थे। नए साल पर पंत का परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान था।