यहां थर्टी फर्स्ट की पार्टी के दौरान अंगीठी की गैस लगने से इंटर के छात्र की मौत हो गई । जबकि दो लोग बेसुध हो गए हैं।
थर्टी फर्स्ट की पार्टी दौरान अंगीठी की गैस लगने से इंटर के छात्र की मौत
रानीखेत नगर के समीपवर्ती पंतकोटली में थर्टी फर्स्ट की पार्टी दौरान अंगीठी की गैस लगने से इंटर के छात्र की मौत हो गई। जबकि उसके दो चचेरे भाई गैस लगने से बेसुध हो गए। रविवार की सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नही खुलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकाला और उन्हें राजकीय चिकित्सालय रानीखेत ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया ।
दो अन्य किशोर बेसुध
जबकि गैस लगने से बेसुध दो अन्य किशोरों का चिकित्सालय में उपचार के बाद सही होने पर घर भेज दिया। इधर किशोर का पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।