बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कपकोट के दुलम गांव की एक लड़की किसी बात पर नाराज होकर पुल की रैलिंग पर चढ़ गई। जिसे बमुश्किल समझाकर उतारा गया।
पुल की रैलिंग में चढ़ कूदने की धमकी
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को करीब एक बजे दुलम गांव में 19 वर्षीय युवती अपने परिजनों से नाराज होकर नदी पर बने पुल की रैलिंग पर चढ़ गई। इस दौरान ग्रामीण उसे समझाने गए तो वह नदी में कूदने की धमकी देने लगी। करीब दो घंटे बाद युवती को नीचे उतरने पर राजी किया गया। युवती की अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद वह पुल पर चढ़ गई। वहीं युवती को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।