अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला अस्पताल में एक डॉक्टर के नशे में होने की खबर सामने आई थी। जो गलत थी।
तनाव की वजह से हुई थी गलतफहमी
मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में डॉक्टरों के नशे की हालत में मरीज के परिजनों से की गई अभद्रता के मामले की जांच पूरी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जांच में दोनों पक्षों की गलतफहमी हुई है। जिसमें बताया गया है कि पीड़ित पक्ष ने जांच कमेटी को दिए बयान में साफ तौर पर कहा कि उनकी बेटी के स्वास्थ्य को लेकर वे काफी तनाव में थे। डॉक्टर के व्यवहार से उसके नशे में होना प्रतीत हुआ, जिसे लेकर गलतफहमी हो गई थी।