प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ, थाना प्रभारियों व ट्रैफिक पुलिस अल्मोड़ा को 33 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवाड़ा) के तहत दिनांक- 11.01.2023 से दिनांक- 17.01.2023 तक प्रत्येक दिवस सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार कार्यवाही कर सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह
इस क्रम में दिनांक-13.01.2022 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तृतीय दिवस में प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुरुप जनपद के थाना प्रभारियों/निरीक्षक यातायात व इण्टरसेप्टर प्रभारी द्वारा शहर, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।
थाना चौखुटिया
थाना चौखुटिया थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त द्वारा राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए ग्राम जमडिया,रामपुर,सिमलखेत,भनोटिया,बिजरानी,रमनागांव,तल्ला ताजपुर,मल्ला ताजपुर व टटल गाँव के ग्राम प्रधान, बीडीसी मेम्बरों व ग्रामीणों की ग्राम जमड़ियाँ में मीटिंग आयोजित कर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक कर यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने की अपील की गयी। सभी अभिभावकों को अपने नाबालिग बच्चों को बालिग होने तक वाहन चलाने को नही देने हेतु कहा गया। उत्तराखण्ड पुलिस एप में ट्रैफिक आई के बारे में जानकारी देकर उल्लंघनकर्ता की फोटो/वीडियो अपलोड की प्रकिया को बताया/समझाया गया।
थाना द्वाराहाट
थाना द्वाराहाट थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा कुमांऊ इंजिनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों/कानून प्रावधानों की जानकारी दी गई और यातायात नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गयी। उत्तराखण्ड पुलिस एप/ट्रैफिक आई के बारे में जानकारी देकर प्रचार-प्रसार किया गया।
थाना सोमेश्वर
थाना सोमेश्वपर के उ0नि0 धरम सिंह, म0उ0नि0 मोनी टम्टा व एचसीपी रंजीत सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप मालिकों, संभ्रांत नागरिकों टैक्सी चालकों, व्यापारियों व पत्रकारों के साथ गोष्टी आयोजित कर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हए यातायात नियमों/कानूनी प्रावधानों व उत्तराखण्ड पुलिस एप, ट्रैफिक आई के बारे में जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त कस्बा सोमेश्वर में सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली गई।
कोतवाली रानीखेत
रानीखेत पुलिस द्वारा रानीखेत शहर में सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक कर यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने की अपील की गयी व उत्तराखण्ड पुलिस एप में ट्रैफिक आई का प्रचार-प्रसार किया गया।
यातायात पुलिस
इण्टरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत द्वारा ग्रामीण क्षेत्र ग्राम घूरसों अल्मोड़ा जाकर ग्रामीणों के मध्य सड़क सुरक्षा जागरुकता मीटिंग आयोजित की गयी। उपस्थित लोगों,युवाओं व बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों, संकेतों, चिन्हो व कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने हेतु प्रेरित किया गया और बच्चों बालिग होने तक वाहन न चलाने की उचित हिदायत दी गई। उत्तराखण्ड पुलिस एप ट्रैफिक आई के बारे में जानकारी देकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर फोटो/वीडियों अपलोड की प्रकिया को समझाकर ट्रैफिक आई का प्रचार-प्रसार किया गया।
सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी
जनपद के अन्य थाना प्रभारियों द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी।