रामनगर में सामान रॉयल्टी रेट को लेकर बीते लम्बे समय ट्रांसपोर्टरों के विरोध पर वन निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि रॉयल्टी रेट को समान करने को लेकर उच्च स्तर पर लगातार चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में रॉयल्टी रेट को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।
रॉयल्टी रेट में अंतर के चलते निगम के राजस्व में आ रही कमी
मंगलवार को वन निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी रामनगर सिंचाई विभाग के कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और निगम कर्मियों के साथ मुलाकात की। जहां उन्होंने निगम कर्मियों को हो रही समस्याओं को सुना, साथ ही उन्होंने कोसी और दबका नदी में चुगान के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर भी वन कर्मियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि रॉयल्टी रेट में अंतर के चलते निगम के राजस्व में कमी आ रही है। कहा कि रायल्टी रेट को सामान करने को लेकर उच्च स्तर पर चर्चा लगातार चर्चा की जा रही है। अगले एक सप्ताह में रॉयल्टी रेट को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।