हल्द्वानी: अनूठी पहल: एमबीबीएस का एक विद्यार्थी ‌05 परिवारों को लेगा गोद, पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान छात्र-छात्राओं को समाज से जोड़ने की एक अनूठी पहल की जा रही है।

अनूठी पहल की शुरुआत

इस संबंध में कुछ समय पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि इसके लिए एमबीबीएस का एक विद्यार्थी आसपास गांव के पांच परिवारों और मेडिकल कालेज पांच गांवों को गोद लेगा। यह निर्णय छात्र-छात्राओं के साथ विचार विमर्श करने के बाद लिया गया है। इस दौरान इन परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देने के साथ ही बीमारियों से रोकथाम को लेकर भी जागरूक करेंगे।