उत्तराखंड: यहां युवती ने युवक पर लगाया फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप

यहां  युवती ने युवक पर दोस्ती के दौरान उसके साथ खींचे गए फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही परिजनों के द्वारा आपत्ति जताने पर युवक के द्वारा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक काशीपुर के कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि वह हरियाणा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में 3 वर्षों से जॉब करती है। इस दौरान कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के जुड़वा नंबर 2 निवासी अंकित पुत्र बृजभूषण से उसकी जान पहचान हो गई। जान पहचान होने के चलते दोनों ने एक दूसरे के साथ फोटो और वीडियो भी बनाई थी। आरोप लगाया कि अब पिछले कुछ समय से आरोपी युवक उसको वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बना रहा है। जिसको लेकर युवती ने अपने परिजनों से उसकी शिकायत की। जिसके बाद परिजन अंकित को समझाने उसके घर गए। जहां आरोपी युवक मानने के बजाय उनके साथ ही गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगा।

पुलिस जांच शुरू

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपों की जांच कर रही है।