आज वर्ष 2023 का पहला संसद सत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करने के साथ शुरू हो गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज पहली बार सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण में आने वाले वर्ष के लिए सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का ब्योरा दिया गया है।
2023-24 के लिए 6 से 6.8 फीसदी की विकास दर का अनुमान लगाया गया
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया । इस सर्वे में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 से 6.8 फीसदी की विकास दर का अनुमान लगाया गया है । बता दें, निर्मला सीतारमण बुधवार को आम बजट पेश करेंगी ।
आम आदमी की बजट में नजर
इस बजट को लेकर लोगों में संशय की स्थिति है कि टैक्स में छूट मिलेगी, महंगाई से राहत मिलेगी या बजट से किचन का बजट तो नहीं बिगड़ जाएगा।बीते वित्तीय वर्ष के बजट में गैस सिलेण्डर, पेट्रोल-डीजल, आर्टिफिशियल गहने, सोने चांदी के भाव, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक उपकरण समेत आयात व निर्यात कर में छूट की बजाए कीमतें और भी बढ़ी थीं। इस आम बजट (Union Budget 2023-24) से उद्योगपतियों समेत व्यापारियों गृहिणियों को व नौकरी पेशा युवाओं को काफी उम्मीदें हैं।
10वां बजट पेश करने जा रही सरकार
मोदी सरकार साल 2014 से अब तक कुल 9 बजट पेश कर चुकी है। इस साल 10वां बजट पेश करने जा रही है। यह बजट सत्र दो चरणों में होगा। सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा। सत्र के दौरान 14 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक अवकाश रहेगा। बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा।