उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कल रविवार 12 फरवरी को पटवारी लेखपाल परीक्षा आयोजित कराई गई। कड़ी सुरक्षा के बीच यह परीक्षा सम्पन्न हुई।
नकल विरोधी कानून
इसके साथ ही उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून भी लागू हो गया है। इस बीच उत्तरकाशी से एक खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरकाशी में पेपर की सील खुली होने जैसी अफवाह फैलाने वालों पर नए नकल विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानें पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरकाशी के पॉलीटेक्निक परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी अरुण कुमार ने प्रश्न पत्र की सील खुली होने का आरोप लगाया। अभ्यर्थी ने अपने बयान का वीडियो भी वायरल किया। जिसके बाद थाने तक मामला पहुंचा तो परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक की तहरीर पर अरुण कुमार और कुछ न्यूज पोर्टल के खिलाफ नकल विरोधी कानून के तहत पहला मुकदमा दर्ज किया गया।