उत्तराखंड: जानिए किस जिले में क्या होंगे नए सर्किल रेट

जहां जमीन के दाम दिन पर दिन बढ़ रहे हैं वहीं अब पिछले कई सालों से स्थिर सर्किल रेट भी अब एकदम से बढ़ गए हैं। जिसमें नैनीताल जिले के माल रोड पर जमीन खरीदना सबसे महंगा है ।

नैनीताल के सर्किल रेट में सबसे अधिक बढ़ोतरी

उत्तराखंड के मैदानी जिलों में बड़ी परियोजनाओं के चलते जमीनों के सर्किल रेट बढ़ गए हैं। राज्य के नैनीताल जिले के माल रोड पर जमीन खरीदना सबसे महंगा है। यहां का सर्किल रेट एक लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर पहुंच गया है।मसूरी मालरोड के 28 हजार व अल्मोड़ा माल रोड के सर्किल रेट 12 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गए हैं।

जानिए राज्य में कहां कितना बढ़ा सर्किल रेट

देहरादून के घंटाघर से आरटीओ कार्यालय तक 50 हजार से बढ़कर 62 हजार रुपये, आरटीओ से मसूरी बाईपास तक 40 हजार से बढ़कर 55 हजार, मसूरी बाईपास से कुठालगेट तक 24 हजार से 50 हजार, डोईवाला में पांच हजार से आठ हजार, आईटी पार्क क्षेत्र में 14 हजार से 35 हजार रुपये, गुनियाल गांव में 12 हजार से बढ़कर 27 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर, दून दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आर्केडिया ग्रांट के पास रेट 12 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपये, केशववाला ईस्ट होपटाउन में रेट 7800 रुपये से बढ़कर 12 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गया है।

हरिद्वार-रुड़की बाईपास में बहादराबाद के निकट सर्किल रेट 14500 से बढ़कर 35 हजार रुपये, चंडीपुल से श्यामपुर थाना तक 15 हजार से बढ़कर 35 हजार, अपर रोड हरकी पौड़ी पर सर्किल रेट 52 हजार से बढ़कर 60 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर पहुंच गया।

नैनीताल जिले के सतखोल क्षेत्र में 50 से 200 मीटर तक सर्किल रेट चार हजार से बढ़कर आठ हजार रुपये, गौलापार क्षेत्र में 13500 रुपये से बढ़कर 17 हजार रुपये, नैनीताल माल रोड पर 66 हजार रुपये से बढ़कर एक लाख रुपये सर्किल रेट हो गया है।

ऊधमसिंह नगर के किच्छा में 6000 रुपये से बढ़कर 14 हजार रुपये और काशीपुर एरोमा पार्क के पास सर्किल रेट 3800 से बढ़कर 7000 रुपये मीटर पहुंच गया है।

जोशीमठ में सर्किल रेट में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यहां प्रति नाली सर्किल रेट चार लाख रुपये से बढ़कर 4.6 लाख रुपये पहुंच गया है। वहीं अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ रोड पर सर्किल रेट 6000 रुपये से बढ़कर 10 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर पहुंच गए हैं।

पर्वतीय जिले अल्मोड़ा के 47 गांवों में गिरे सर्किल रेट

जहां राज्य में सर्किल रेट में औसत 33.6 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं अल्मोड़ा के 47 गांवों में सर्किल रेट में 40 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है। शासन के अधिकारियों के मुताबिक, सर्किल रेट की विसंगतियां दूर करने, जिलों के डीएम की रिपोर्ट के आधार पर यह संशोधन किए गए हैं।

यदि सर्किल रेट पर आपत्ति है तो होगी उसकी सुनवाई

सरकार जो सर्किल रेट लागू करने जा रही है, उन पर आपत्ति की सुनवाई की व्यवस्था भी की गई है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति सर्किल रेट से संबंधित आपत्ति सुनेगी। इसके बाद इस पर मुख्यमंत्री को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है।