तुर्किए में आए भूकंप में घाना के मशहूर फुटबॉलर का निधन, हादसे के बारह दिन बाद मिला शव

तुर्किए में आए भूकंप ने 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है अब भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है । इसी बीच खेल जगत से  एक और दुखद खबर सामने है । इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेलसी और न्यूकैसल का प्रतिनिधित्व कर चुके घाना के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियन अत्सु का तुर्किये में आये विनाशकारी भूकंप में निधन हो गया।इस खबर से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 

शव हादसे के 12 दिन बाद मलबे में मिला

भूकंप के बाद से लापता घाना के मशहूर फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु का निधन हो गया है । बता दें कि  उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था । उनका शव हादसे के 12 दिन बाद मलबे में मिला है। उनके मैनेजर मुरात ने इस बात की पुष्टि की है।  क्रिश्चियन अत्सु के तुर्किए एजेंट और क्लब ने शनिवार (18 फरवरी) को उनके निधन की जानकारी दी । जानकारी के मुताबिक, वह दक्षिण तुर्किए के हैटे प्रांत में रह रहे थे । उनके आवास के मलबे के नीचे उनका शव दबा मिला है । अत्सु के परिवार में तीन बच्चे और पत्नी मैरी क्लेयर हैं। उनकी एजेंटी सेचेरी आत्सु को तलाशने उनके परिवार के साथ तुर्किये पहुंची थी। उन्हें लगता था कि वह मलबे के नीचे से सुरक्षित निकलेंगे। सेचेरी ने अधिकारियों और उनके क्लब से अपील की थी कि तलाश के प्रयासों में और तेजी लाई जाए। बचावकर्मियों को शुरुआत में मलबे से उनके जूते मिले थे।

पांच फरवरी को कासिम्पसा एस.के के खिलाफ गोल कर अपनी टीम को दिलायी थी जीत

अत्सु सितंबर में तुर्किये के क्लब हातायिस्पोर से जुड़े थे। उन्होंने छह फरवरी को आये भीषण भूकंप से कुछ घंटे पहले पांच फरवरी को कासिम्पसा एस.के के खिलाफ गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी थी।वहीं हातायिस्पोर ने कहा कि अत्सु के शरीर को घाना भेजा जा रहा है। क्लब ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पास दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।’’ इससे पहले अत्सु के मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने की खबर आयी थी लेकिन बाद में यह गलत साबित हुई।

घाना के पेशेवर फुटबॉलर थे, जो मुख्य रूप से एक विंगर के रूप में खेलते थे

क्रिश्चियन अत्सु तवासम (10 जनवरी 1992 – 18 फरवरी 2023) एक घाना के पेशेवर फुटबॉलर थे, जो मुख्य रूप से एक विंगर के रूप में खेलते थे , हालांकि उन्हें हमलावर मिडफील्डर या लेफ्ट बैक के रूप में भी तैनात किया गया था । अत्सु ने पोर्टो के साथ अपना करियर शुरू किया , साथ ही रियो एवेन्यू में ऋण पर एक सीजन बिताया । 2013 में, उन्हें चेल्सी द्वारा £ 3.5 मिलियन में साइन किया गया था, जिन्होंने बाद में उन्हें विटेस अर्नहेम , एवर्टन , एएफसी बोर्नमाउथ और मलागा के लिए ऋण दिया था । 2016-17 सीज़न न्यूकैसल यूनाइटेड में ऋण पर बिताने के बाद , उन्होंने मई 2017 में क्लब में एक स्थायी स्थानांतरण पूरा किया। अपने चार साल के अनुबंध के अंत के बाद उन्होंने सऊदी अरब में अल रायड और तुर्की में हैटेस्पोर के लिए खेला , जहां उनकी मृत्यु हो गई।