उत्तराखंड: पीसीएस मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री यात्रा सुविधा

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित होने जा रही परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है । सभी अभ्यर्थियों को गृह स्थान से परीक्षा केंद्र तक की यात्रा की सुविधा फ्री मिलेगी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की जाने वाली सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी।

उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में आवागमन हेतु मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी

सचिव परिवहन निगम अरविन्द सिंह ह्यांकी ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रदेश के अन्दर और बाहर (परीक्षार्थी के गृह के स्थान से परीक्षा स्थान तक) उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में आवागमन हेतु मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी।

परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के आधार पर मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी

आदेश में कहा गया है कि परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के आधार पर मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। परीक्षार्थी के गृह स्थान से परीक्षा केंद्र तक की यात्रा सुविधा फ्री रहेगी। सरकार की ओर से इस खर्च का वहन किया जाएगा।