20 फरवरी को पंजाब में होने वाले चुनाव के लिए बड़ी संख्या में तैनात होगी फोर्स, सुरक्षा के किए जा रहे पुख्ता इंतजाम


उत्तराखंड, गोवा और यूपी में 14 फरवरी को विधानसभा के चुनाव हुए। जिसके बाद अब 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने वाले है।

सुरक्षा व्यवस्था का रखा जाएगा खास ध्यान-

खालिस्तानी और पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों की धमकियों के बीच केंद्र ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात करने का फैसला किया है। वही सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मी सीमावर्ती राज्य में तैनात की जाएंगी। इसके साथ ही सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।