क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। इसी महीने फरवरी से 20 से 25 फरवरी तक ब्लाइंड क्रिकेट की नागेश ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। जो बंगलूरू में होने वाली है।
ट्रॉफी में बंग्लादेश के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबले में देश के लिए खेलेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है। जिसमे भारतीय टीम में उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ियों का नाम देवराज पाल और गंभीर सिंह चौहान है। जो राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) के छात्र हैं।इस ट्रॉफी से पहले 17 से 19 फरवरी तक दोनों खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। 16 फरवरी को वह देहरादून से बंगलूरू के लिए रवाना होंगे।