उपलब्धि: वाराणसी में कवि सम्मेलन में ओखलकाण्डा के कवि संजय परगाँई ने जीता दर्शकों का दिल, हुए सम्मानित

वाराणसी में कवि महाकुम्भ का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कवि महाकुंभ का आयोजन 01 व 02 अप्रैल को वाराणसी में श्री धर्मसंघ शिक्षा मंडल दुर्गाकुंड में महाकवि प्रकाश पटैरिया के जन्मोत्सव पर किया गया ।

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय युवा एवं नवोदित कवियों ने किया काव्यपाठ

जिसमें देश के कई जाने माने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय युवा एवं नवोदित कवियों ने काव्यपाठ किया और समां बांधा‌। महाकवि प्रकाश पटैरिया फैंस क्लब के द्वारा आयोजित इस कवि महाकुंभ में देश के कई राज्यों से आए करीब 250 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय, युवा एवं नवोदित कवियों ने प्रतिभाग किया। इस कवि सम्मेलन में नैनीताल जिले के ओखलकाण्डा क्षेत्र के सुरंग गांव निवासी साहित्यकार कवि संजय परगाँई ने भी काव्यपाठ किया।

जिसमें उन्होंने कहा कि –

       ❝ कलम के संग  अपनों की दुआ का साथ काफी है ,
        मिला है नाम माँ का शीश पर बस  हाथ काफी है । ❞

इस उपलब्धि पर दी बधाई

प्रसिद्ध कवि कमल आग्नेय, कवि राणा मुनि प्रताप सिंह एवं महाकवि प्रकाश पटैरिया फैंस क्लब के पदाधिकारियों ने कवि संजय को ससम्मान गमछा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संजय की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभचिंतकों व पथप्रदर्शकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

देशभर के करीब 250 कवि रहें मौजूद

जिसमें सानिध्य राजकुमारदास महाराज ( अधिकारी, रामवल्लभाकुंज अयोध्या ) का रहा। इस महाकुंभ में कवि राणा मुनि प्रताप के संयोजन संचालन में कमल आग्नेय , लव कुमार लव , रूद्र प्रताप आदि एवं जाने माने कवि डा. अनिल चौबे , कवयित्री अंशु छोंकर , गणेश शर्मा विद्यार्थी , षटवदन शंखधार ,  दिल्ली से अभिषेक मिश्रा , कपिल मिश्रा , काशी मिश्रा , तरुण तरंग , उत्तराखंड से कवि योगेश बहुगुणा , ललित मोहन जोशी एवं देशभर के करीब 250 कवि मौजूद रहे।