स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। नेपाल के बल्लेबाज ने खास कारनामा करते हुए नया खास रिकॉर्ड बना दिया है। हम बात कर रहे हैं नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी की।
छह गेंदों पर छह छक्के लगाने का खास रिकॉर्ड
जिन्होंने बीते कल शनिवार को टी20 क्रिकेट में छह गेंदों पर छह छक्के लगाने का खास रिकॉर्ड बना दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपेंद्र सिंह ने कतर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नया इतिहास रचा। उन्होंने एक ओवर में छह छक्के जमाएं। ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बैटर बन गए हैं। दीपेंद्र ने यह उपलब्धि अल अमीरात में खेले जा रहे एसीसी पुरुष प्रीमियर कप में कतर के खिलाफ हासिल की। शनिवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरे नेपाल ने 7 विकेट पर 210 रन बनाए। जिसमें दीपेंद्र सिंह ऐरी की नाबाद 64 रन की पारी खेली। इस बल्लेबाज ने कतर के गेंदबाजों को हैरान करते हुए एक ओवर में लगातार 6 छक्के के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
टी20 इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने
रिपोर्ट्स के मुताबिक टी 20 मुकाबले में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 6 गेंदों में 6 छक्के मारकर युवराज सिंह और किरेन पोलार्ड के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले युवराज सिंह ने 2007 के टी20 विश्व कप में एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर इतिहास रचा था। वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंका के अकिला धनंजय के 6 गेंदों में छह छक्के जड़े थे।