नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में रोजाना कुछ दो पहिया वाहन चालकों द्वारा रैश ड्राइविंग की जा रही है जिसके कारण बाजार क्षेत्र में आए दिन स्थानीय लोगों के बच्चे, बड़े-बुजर्गों की दुर्घटना की आशंका बनी रहने लगी है। यह एक गंभीर और ज्वलंत समस्या है जिससे समय रहते नहीं चेता गया तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
मुख्य बाजार क्षेत्र में बाहरी क्षेत्र से आने वाले दो पहिया वाहनों के बाजार में प्रवेश हेतु पालिका द्वारा शुल्क किया जाए निर्धारित: अजय वर्मा
पूर्व नगर पालिका सभासद व वर्तमान में अजय वर्मा- सदस्य, बाल आयोग उत्तराखंड सरकार द्वारा सुझाव दिया गया है कि मुख्य बाजार क्षेत्र में केवल जिन लोगों के घर हैं पालिका द्वारा उन्हीं के दो पहिया वाहनों को मुख्य बाजार क्षेत्र में आने की अनुमति निशुल्क पास बना कर दी जाए और बाजार क्षेत्र में बने जिन घरों में किरायेदार रहते हैं पालिका द्वारा उन किरायेदारों के दो पहिया वाहनों के मुख्य बाजार क्षेत्र में प्रवेश हेतु एक निश्चित शुल्क निर्धारित कर अनुमती दी जाए। इसके अलावा बाहरी क्षेत्र से आने वाले किसी भी दो पहिया वाहनों पर भी बाजार क्षेत्र में प्रवेश हेतु पालिका द्वारा निर्धारित शुल्क लगाया जाए। बाहरी क्षेत्र से मुख्य बाजार क्षेत्र में प्रवेश करने वाले दो पहिया वाहनों को प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक पालिका द्वारा पूर्ण रूप से वर्जित किया जाना चाहिए। जिससे मुख्य बाजार क्षेत्र में अन्यत्र प्रवेश करने वाले ऐसे दो पहिया वाहनों में रोक लगाई जा सकती है। इन अन्यत्र दो पहिया वाहनों के मुख्य बाजार क्षेत्र में दिनभर आवागमन से ही पैदल चलने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना आए दिन करना पड़ रहा है। यह मुख्य बाजार क्षेत्र की गंभीर समस्या बनती जा रही है जिस पर नगर पालिका प्रशासन को गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए।
एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे रैश ड्राइविंग चालकों के खिलाफ इंटरसेप्टर प्रभारी जीवंत सामंत की कार्यवाही की सराहना
अजय वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा की सड़को पर रैश ड्राइविंग चालकों पर इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सावंत द्वारा मोटर अधिनियम के तहत किए जा रही चालानी, वाहनों को सीज करने की कार्यवाही व रैश ड्राइविंग चालकों पर अन्य वैधानिक कार्यवाही की वह ही नहीं अल्मोड़ा की समस्त जनता सराहना कर रहे हैं। उनकी इस कार्यवाही से ही अल्मोड़ा में दुर्घटनाएं कम हो रही है व अधिकतर वाहन चालक मोटर अधिनियमों का पालन करते हुए भी देखें जा रहे हैं। अजय वर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन की इस कार्यवाही को मुख्य बाजार क्षेत्र में रैश ड्राइविंग से दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों पर भी करने के लिए कहा है। जिससे की बाजार क्षेत्र में चलने वाले लोगों, बच्चों व बुजुर्गो को इन दो पहिया वाहन चालकों से कोई हानि न पहुंच सके।
दो पहिया वाहनों के बाजार क्षेत्र में तेज गति से चलाने से आए दिन दुर्घटना होने की बनी रहती है आशंका
अजय वर्मा ने बताया कि मुख्य बाजार क्षेत्र में बाहर से आने वाले दो पहिया वाहनों पर पाबंदी लगाने की आवश्यकता इसलिए भी अतिआवश्यक हो गई है क्योंकि आए दिन कुछ युवा वर्ग द्वारा मुख्य बाजार क्षेत्र में दिन भर दो पहिया वाहनों को तेज गति से (रैश ड्राइविंग) दौड़ाया जा रहा है जिस कारण बाजार क्षेत्र में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने का खतरा हमेशा बना रहता है। स्थानीय लोग भी इन तेज गति से दो पहिया वाहन चालकों को कई बार रोक कर समझाते रहते हैं, कई बार इनका विरोध भी कर चुके हैं फिर भी ऐसे लोगों को फर्क नहीं पड़ रहा है, कई दो पहिया वाहन चालक तो इतनी तेज गति से आ रहे है कि उन्हे रोक। भी नही जा सकता। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस विषय पर पालिका प्रशासन के समक्ष भी कई बार यह बात वह रख चुके हैं।
पालिका को इस विषय पर गंभीरता से करना चाहिए विचार
अजय वर्मा ने कहा है कि पालिका को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना पड़ेगा अन्यथा कभी भी इन बाहरी व्यक्तियों द्वारा रैश ड्राइविंग के चलते कोई भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहेगी।