एक्टर धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने 18 साल बाद अलग होने का फैसला ले लिया है । धनुष ने सोशल
मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि वो और ऐश्वर्या अब साथ नहीं हैं। धनुष ने ट्विटर के जरिये जानकारी दी उन्होंने लिखा कि उन्होंने अलग होने का फैसला किया है। इस पोस्ट में धनुष ने लिखा है, हम एक दोस्त, एक कपल और माता-पिता के रूप में पिछले 18 सालों से साथ रहे। हम एक दूसरे के शुभचिंतक, इस सफर ने ग्रोथ किया, समझा, एडजस्ट किया, अडॉप्ट किया। आज हम वहां खड़े हैं जहां से हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं। ऐश्वर्या और मैंने अलग होने के फैसला किया है, हमें वक्त लगा ये समझने में कि अलग-अलग हम बेहतर हैं।कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और इसे डील करने के लिए हमें आवश्यक गोपनीयता दें। ओम नम: शिवाय। स्प्रेड लव। आपका डी ।
आपकी समझ और आपका प्यार जरूरी: ऐश्वर्या
दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या ने भी यही पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, कोई कैप्शन की जरूरत नहीं । सिर्फ आपकी समझ और आपका प्यार जरूरी!
18 साल पहले हुई थी शादी
आपको बता दें कि 18 साल पहले धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। उस वक्त धनुष महज 21 साल के थे और ऐश्वर्या 23 साल की थीं। धनुष और ऐश्वर्या की शादी 18 नवंबर 2004 को तमिल रीति रिवीजों से हुई थी। इनके दो बेटे यात्रा और लिंगा राजू हैं।