फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के रहने वाले IPS मनोज शर्मा के जीवन पर बनी फिल्म 12th Fail को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह थिएटर से लेकर ओटीटी तक दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। एक्टर विक्रांत मेसी ने आईपीएस मनोज शर्मा का किरदार निभाया है।
फिल्म को मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रांत को इस फिल्म में अच्छी एक्टिंग के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला है। 12th Fail फिल्म के लिए निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट मूवी एडिटिंग की कैटेगिरी में भी विक्रांत मेसी की फिल्म ने बाजी मारी है। जिसके बाद इस फिल्म के लिए अवॉर्ड मिलने के बाद विक्रांत सबसे पहले आईपीएस मनोज से मिलने के लिए पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर मुलाकात की फोटो साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘जब एक मनोज दूसरे मनोज को अपनी फ़िल्म फेयर ट्रॉफ़ी दिखाने लाता है, तब उस पर और भी प्यार आता है।’
UPSC परीक्षा क्लीयर कर पाई सफलता
कहानी शुरू होती है मध्य प्रदेश के जौरा तहसील के एसडीएम कार्यलय से, जहां अपनी टेम्पो को छुड़ाने गया टेम्पो वाला एसडीएम से इतना प्रभवित हुआ कि खुद ऑफिसर बनने का फैसला कर लिया। ये लड़का बारवीं की परीक्षा पास नहीं कर पाया था। कारण था, गणित और अंग्रेजी में कमोजर होना। इसकी वजह से सांइस छोड़कर आर्ट्स की तरफ रुख करना पड़ा। आर्ट्स की तरफ जाना मनोज के लिए वरदान सा सबित हुआ। दिल्ली में ही पढ़ाई के दौरान मनोज की मुलाकात श्रद्धा से हुई जिनसे मनोज अंग्रेजी पढ़ा करता था। मनोज के मन में सबसे बड़ा डर था बारवीं में फेल होना। एक दिन मनोज के जीवन के सारे संघर्ष पूरे हुए और लास्ट अटेम्पट में अब तक के तमाम उतार-चढ़ाव को पार करने के बाद मनोज ने UPSC परीक्षा क्लीयर कर ली।