पेट्रोल-डीजल के बाद LPG गैस के दामों में भी बढ़ोतरी, कल से लागू होंगी नई कीमतें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आज सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि इस उत्पाद शुल्क के बढ़ने से आम जनता पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप प्रशासन की ओर से जवाबी टैरिफ के एलान के बीच यह फैसला लिया गया है। अब पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें कल‌ 8 अप्रैल से लागू होंगीं। इस संबंध में सरकार की ओर से एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है और इसकी जानकारी दी गई। जारी आदेश में कहा गया है कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

इतने रूपए की बढ़ोतरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके अलावा पेट्रोल-डीजल के बाद LPG गैस के दाम भी 50 रुपये बढ़े हैं। सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, मंगलवार 8 अप्रैल 2025 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है। यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और नॉन-उज्ज्वला यानी सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी। नई कीमतों के अनुसार, उज्ज्वला योजना और अन्य उपभोक्ताओं, दोनों को गैस सिलेंडर के लिए 50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। कीमतों में बढ़ोतरी का एलान करते हुए मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे।