वायुसेना ने लोगों से की अपील, कहा अटकलबाजी से बचें, हेलीकॉप्टर दुर्घटना से जुड़े तथ्य किए जाएंगे सार्वजनिक

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में वायुसेना ने शुक्रवार को लोगों से अटकलबाजी से बचने की अपील की है। बता दें कि इस हादसे में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस मामले की छानबीन शुरू हो चुकी है।

अटकलबाजी से बचें

वायुसेना ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि जांच जल्द से जल्द पूरी की जाएगी और तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा। तब तक दिवंगतों की गरिमा का सम्मान करें और अटकलबाजी से बचें। वायुसेना का यह बयान हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारण लोगों में चल रही अटकलों के मद्देनजर आया है जिनमें तोड़फोड़ की आशंका भी जताई जा रही है।