कोविड-19 से भी घातक बीमारी का अलर्ट, बताया बेहद खतरनाक

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दुनिया में एक नये वायरस के खतरे की आशंका जताई है।

H5N1 का खतरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड-19 से भी घातक बीमारी H5N1 यानी बर्ड फ्लू महामारी के फैलने की आशंका जताई जा रहीं हैं। जिस पर वायरस शोधकर्ताओं ने संकेत दिये हैं कि H5N1 एक वैश्विक महामारी ‘खतरनाक’ तरीके से आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बर्ड फ्लू शोधकर्ता डॉ. सुरेश कुचिपुड़ी ने चेतावनी दी कि हम H5N1 के कारण होने वाली संभावित महामारी की दहलीज के करीब हैं।

दुनिया के लिए चिंता का विषय

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में हाल ही में गाय, बिल्ली और मनुष्यों समेत विभिन्न स्तनधारियों में H5N1 संक्रमण का पता चला है। इसके जानवरों की बजाय लोगों में आसानी से अधिक तेजी के साथ फैसले की संभावनाएं है। दुनिया के लिए जो एक चिंता का विषय है।

WHO ने भी दी चेतावनी

जिसके बाद अब इस वायरस को लेकर WHO ने भी चेतावनी दी है। कहा है कि नहीं बरती सावधानी तो कोविड के जैसे यह भी तबाही मचाएगा।