अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 15.04.2024 को तहसील द्वाराहाट निवासी 01 व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग बहन के घर से बिना बताये चले जाने व वापस न आने के सम्बन्ध में दी गई सूचना पर राजस्व क्षेत्र ईड़ा तहसील द्वाराहाट में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत की गई थी। जिसे रेगुलर पुलिस को हस्तान्तरित किया गया था। जिस पर देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए,मामले की विवेचना अपर उ0नि0 सईद अहमद के सुपुर्द कर सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत व थानाध्यक्ष द्वाराहाट को नाबालिग बालिका की शीघ्र बरामदगी व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व साईबर सैल की मदद से दिनांक दिनांक 06.05.2024 को लोनी जनपद गाजियाबाद से गुमशुदा नाबालिग बालिका को सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र सर्वजीत राम निवासी ग्राम गढ़ाई गंगोली थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से छुड़ाया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर, पीड़िता के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 363,366A,376(3) IPC व 5/6 पोक्सो अधि0 की बढ़ोतरी की गई है।
थाना द्वाराहाट पुलिस टीम रहीं शामिल
1. अपर उपनिरीक्षक सईद अहमद
2. हे0कान0 श्रवण कम्बोज